स्नातक एमएलसी अवनीश सिंह को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के 40 हजार शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को स्नातक एमएलसी अवनीश सिंह से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में 40 हजार विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की है। इस पर कुछ अधिकारी अवरोध पैदा कर रहे हैं। ऐसे में वे इस मामले में मदद करें। एमएलसी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे मांग पूरी कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
एमएलसी से मुलाकात करने वालों में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, प्रदेश महामंत्री महामंत्री सुभाष चंद्र कनौजिया, शशिप्रभा सिंह, विनीत सिंह और सुशील यादव, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, विक्रांत, सुशील रस्तोगी, प्रवेंद्र यादव आदि शामिल थे।