लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 जनवरी से शुरू हो रही हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग पहली बार लिखित की तरह ही प्रैक्टिकल परीक्षाओं की भी निगरानी सचल दल से कराएगा। इसके लिए सचल दलों के गठन के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि नकलविहीन परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के छह से आठ सचल दल बना जाएं। मंडल स्तर पर भी चार-पांच सचल दलों का गठन करें।
सचल दल में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक व शिक्षक-अधिकारी शामिल किए जाएंगे। डीआईओएस भी किसी एक दल का नेतृत्व करेंगे।
निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप निदेशक व डीआईओएस से कहा है कि 23 से 31 जनवरी तक पहले चरण व 1 से 8 फरवरी तक दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। ऐसे में सचल दलों का गठन कर उसकी जानकारी निदेशालय को दें।
ये दल तहसीलवार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करें ताकि हर परीक्षा केंद्र का दिन में एक बार निरीक्षण अवश्य हो। वहीं, अपर सचिव गोरखपुर परिक्षेत्र ने सभी डीआईओएस को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
निदेशक ने निर्देश दिया है कि सचल दल का कोई भी सदस्य अकेले किसी केंद्र के निरीक्षण पर नहीं जाएगा। सचल दल में महिला निरीक्षणकर्ता अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए