नई दिल्ली, । देश में एचएमपीवी संक्रमण की दस्तक के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने सभी राज्यों के अफसरों के साथ वर्चुअल बैठक कर हालात की समीक्षा की। इस दौरान श्वसन संबंधी बीमारियों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई। राज्यों को ऐसे मामलों की निगरानी करने और लोगों में जागरूकता पैदा करने की सलाह दी गई।
बैठक में राज्यों को कहा गया कि वे प्रचार-प्रसार माध्यमों से लोगों को जागरूक करें। इसमें लोगों को साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोने, गंदे हाथों से आंख, नाक या मुंह को छूने से बचने, रोग के लक्षण वाले लोगों के साथ संपर्क से बचने। खांसते-छींकते समय मुंह-नाक ढकने की सलाह दी गई है।