लखनऊ, । प्रदेश सरकार द्वारा 2025-26 का बजट फरवरी के दूसरे सप्ताह में विधानसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है। वित्त विभाग ने बजट तैयार करने का काम तेज कर दिया है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/06/20230627_134210.png)
विभागों से आए प्रस्तावों पर मंथन शुरू कर दिया गया है। कुछ बड़ी परियोजनाओं को इस बजट में शामिल करने की तैयारी है। बजट का आकार करीब आठ लाख करोड़ रुपये के करीब होने का पूर्वानुमान है। बताया जा रहा है कि विधानमंडल का बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में 7-14 फरवरी के बीच हो सकता है।
इस बजट में कुछ नई परियोजनाएं देखी जा सकेंगी। रोड नेटवर्क खासकर एक्सप्रेस-वे की नई परियोजनाओं के लिए बजट का खास इंतजाम होगा। इसके अलावा ऊर्जा, कृषि, नगर विकास, ग्रामीण विकास के साथ ही सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए बजट में बहुत कुछ देखने को मिल सकता है।
वित्त विभाग के पास पहुंचे विभागीय प्रस्तावों पर अब बैठकें शुरू कर दी गई हैं। विभागों द्वारा राजस्व व पूंजीगत मद में बताई गई बजटीय आवश्यक्ताओं पर विभागवार बैठकों का दौर शुरू किया गया है।
2.25 करोड़ रुपये अनुमानित है विकास व्यय के लिए मध्यकालीन राजकोषीय पुनसंरचना नीति-2024 में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख 10 हजार 984 करोड़ रुपये अनुमानित किया गया है