बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 5 सितंबर को राज्य शिक्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इसकी गाइड लाइन जारी हो गई है। 15 साल की सेवा पूरी करने व रिटायर होने से पांच साल पहले ही अध्यापक आवेदन कर सकेंगे। 1 जनवरी से आवेदन करने का समय शुरू हो गया है जो 15 फरवरी तक लिए जाएंगे।
प्रमुख सचिव और शिक्षा निदेशक बेसिक ने इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। कहा जा रहा है कि पिछले साल प्रदेश में काफी कम आवेदन हुए थे इस वजह से इस बार जल्दी प्रक्रिया शुरू की गई है। कन्नौज जनपद से महज इकलौता आवेदन हुआ था, उसका भी राज्य स्तर समिति की ओर से चयन नहीं हो सका था। हालांकि दो अन्य अधूरे आवेदन भी हुए थे। जारी हुई गाइड लाइन में कहा गया है कि प्राथमिक, जूनियर, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं प्रेरणा पोर्टल के जरिए 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 31 मार्च तक चयन समिति आवेदन पत्रों का अभिलेखीय आधार पर परीक्षण करेगी.
यह अध्यापक होंगे अपात्र
■ नियम के मुताबिक प्राथमिक स्कूलों में 150 से कम विद्यार्थी, जूनियर विद्यालयों में 105 और कंपोजिट विद्यालयों में 255 से कम छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं होना चाहिए। बड़ा दंड प्राप्त अध्यापक आवेदन नहीं कर सकेंगे। संविदा शिक्षक व शिक्षामित्र आवेदन नहीं कर सकेंगे। जो शिक्षक पूर्व में राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं वह आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे। व्यक्तिगत कोचिंग में शिक्षक संलिप्त न हो। शिक्षक का विद्यालय के विकास में योगदान होना चाहिए। समाज में अध्यापक की अच्छी छवि होनी चाहिए। शैक्षिक क्षमता को सुधारने की चेष्टा हो।