यूपीपीएससी व शिक्षा सेवा चयन आयोग ने की व्यापक पैमाने पर भर्ती की तैयारी
प्रयागराज। वर्ष 2025 में भर्ती परीक्षाओं का भी कुंभ लगेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी रहे हैं। दोनों आयोग नई भर्ती परीक्षाओं के लिए जल्द ही वर्ष 2025 का कैलेंडर जारी कर सकते हैं।
यूपीपीएससी इस साल कई नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करेगा और कुछ पुरानी भर्तियों की चयन प्रक्रिया पूरी करेगा। इस साल राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2024 के तहत 268 पदों, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2024 के तहत अवर अभियंता के 604 पदों, पीसीएस
दोनों आयोग कई पुरानी भर्तियों की चयन प्रक्रिया भी इस साल कर लेंगे पूरी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
परीक्षा-2024 के तहत 220 पदों और आरओ/एआआरओ-2023 के तहत 411 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी होनी है।
वहीं, वर्ष 2025 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एलटी ग्रेड
शिक्षक के तकरीबन आठ हजार पदों, प्रवक्ता के एक हजार पदों, असिस्टेंट प्रोफेसर के साढ़े तीन सौ पदों के अलावा पीसीएस परीक्षा- 2025 समेत खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य भर्तियों के विज्ञापन भी जारी करेगा। अभ्यर्थियों को अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2025 का कैलेंडर जारी होने का इंतजार है।
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग भी बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी कर रहा है। बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के निदेशकों की आयोग में हुई बैठक के दौरान रिक्त पदों का अधियाचन मांग लिया गया है। सभी विभागों ने रिक्त पदों का विवरण इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। आयोग ने
31 मार्च 2025 तक रिक्त हो चुके या होने वाले पदों की जानकारी मांगी है।
इसके साथ ही अल्पसंख्यक महाविद्यालयों व अटल आवासीय विद्यालयों में भी शिक्षक भर्ती के लिए रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया है। आयोग महाकुंभ के बाद व्यापक पैमाने पर शिक्षक भर्ती शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
वहीं, अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों व टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर लंबित भर्ती की लिखित परीक्षा क्रमशः फरवरी व अप्रैल में कराने की तैयारी की गई है। विभागों से अधियाचन मिलने के बाद शिक्षा सेवा चयन आयोग परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा।