लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में 443 पदों पर भर्ती के लिए अब 31 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। संस्थान में लंबे समय बाद नियमित पदों पर भर्ती हो रही है। इनमें टेक्निकल अफसर, रिसेप्शनिस्ट और टेक्नीशियन समेत कुल 17 प्रकार के पद हैं।
केजीएमयू की मीडिया सेल के फैकल्टी इंचार्ज प्रो. केके सिंह ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन www.kgmu.org/job.php पर किए जा सकते हैं। केजीएमयू में 50 से ज्यादा डॉक्टरों, एक हजार से ज्यादा नर्सिंग पदों पर भर्ती के बाद
17 प्रकार के नियमित पदों पर लंबे समय बाद होनी है भर्ती
www.kgmu.org/job.php पर कर सकते हैं आवेदन
अब गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे संस्थान में मरीजों के साथ अन्य कामकाज करने में सुविधा होगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 22 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। इसकी मियाद 31 दिसंबर तक रखी गई थी। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई दिन ऑनलाइन आवेदन का लिंक खुल नहीं पाया था। इसे देखते हुए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी बढ़ाई गई है।