जिला रामपुर में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल को एक युवती ने अपने को शिक्षक बता कर शादी करने का ऑफर दिया, लेकिन असलियत खुलने पर कांस्टेबल को ब्लैकमेल करते हुए उसे 15 लाख की मांग की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवती सहित उसके पांच साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जनपद बिजनौर के थाना शिवाला कला के गांव भैंसा निवासी मालती ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उसका बेटा सत्येंद्र यूपी पुलिस में जिला रामपुर में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। उनका आरोप है कि उसके बेटे को गांव घोटों की मंडेया मूल निवासी जिला बिजनौर के हररा वाला निवासी प्रियंका ने अपने को शिक्षक बताकर सत्येंद्र को शादी का ऑफर दिया
उसका बेटा उसके जाल में फंस गया। लेकिन शक होने उसने प्रियंका से उसका शिक्षक होने का प्रमाण पत्र मांगा तो उसने फर्जी प्रमाण पत्र उसको दे दिया। उसने प्रमाण पत्र की जांच की तो वह फर्जी निकला। आरोप है कि शादी करने से मना करने पर प्रियंका उसे ब्लैकमेल करते हुए धमकियां देने लगी।
प्रियंका ने अपने साथियों की मदद से सत्येंद्र को हरिद्वार बुलाया उससे पैसे की मांग की। पैसे ना देने पर वह उसे झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी। मालती का आरोप है की शादी करने से मना करने पर प्रियंका और उसके साथियों ने 15 लाख रुपये की मांग की।
प्रियंका की बिजनौर के शेरकोट में शादी हुई थी। उसने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दिखा रखा है। मालती के अनुसार 19 दिसंबर को आरोपियों ने उससे फिर 15 लाख की मांग की। मांग पूरी न होने पर उन्होंने उसके साथ गाली गलौज की।
आरोपी ने बना रखा है गैंग
आरोप है कि प्रियंका ने गांव के भूपेंद्र सिंह उर्फ मलुआ की मदद से यह गैंग बना रखा है। जिसका भूपेंद्र सरगना है। जिसमें कई सदस्य शामिल है। जो लोगों को इसी तरह ब्लैकमेल करते हैं। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बृहस्पतिवार को आरोपी गांव घोटो की मंडेया निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ मलुआ, प्रियंका, हरीराज, बबीता और दीपा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।