लखनऊ। प्रदेश में निजी स्कूलों में दाखिले के लिए चल रही आरटीई की प्रक्रिया के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण की लॉटरी जारी कर दी है। इस चरण में 95590 आवेदन हुए थे। इसमें से 50638 बच्चों को सीट अलॉट हुई है। 27 फरवरी को इनको विद्यालय आवंटित कर स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत इस बार चार चरण में प्रवेश देने की तैयारी है। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के बच्चों के ज्यादा से ज्यादा प्रवेश दिलाने के हैं। दूसरे चरण में एक से 19 जनवरी तक आवेदन हुए थे। कुल आवेदन में 71015 आवेदन स्वीकृत हुए और 50638 को सीट अलॉट हुई है। समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को निजी विद्यालयों का आवंटन कर इनका प्रवेश सुनिश्चित कराया जाएगा। तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया भी एक फरवरी से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में हेल्पडेस्क भी बनाई गई है। निजी विद्यालयों में इस बार लगभग पांच लाख सीटें आरटीई की हैं। अब तक दो चरणों में 1.22 लाख बच्चों को सीट आवंटित की जा चुकी है