● मैं अभी ग्रेजुएशन में हूं और आगे बीएड करूंगी। अभी ऐसी खबर आ रही है कि बीएड की अवधि एक वर्ष होगी। कृपया मार्गदर्शन करें कि मुझे किस पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहिए।
स्वामिनी
मैंने कुछ माह पहले अपने एक कॉलम में स्पष्ट किया था कि आने वाले समय में बीएड का नया पाठ्यक्रम प्रारंभ होगा, जिसमें अवधि 1 वर्ष की होगी, परंतु आगामी कुछ वर्ष तक 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम चलता रहेगा। इसका बड़ा कारण यह है कि नई शिक्षा नीति के तहत ग्रेजुएशन की अवधि को 3 वर्ष से बढ़ाकर 4 वर्ष कर दिए जाने का प्रस्ताव है। चूंकि अभी कई विश्वविद्यालयों में 3 वर्षीय ग्रेजुएशन भी चल रहे हैं और आगामी सत्रों से इनकी अवधि 4 वर्ष किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। अत: 3 वर्षीय ग्रेजुएट के लिए अभी कुछ वर्षों तक 2 वर्षीय बीएड चलेगा, जबकि 4 वर्षीय ग्रेजुएशन करने के बाद आपको 1 वर्ष में ही बीएड की डिग्री प्राप्त हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, जो छात्र 10+2 के बाद टीचिंग के क्षेत्र में जाने का सपना देखते हैं, वे 4 वर्षीय बीएड इंटिग्रेटेड कोर्स आईटेप यानी इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में दाखिला ले सकते हैं। भारत में तमाम टीचिंग कोर्स चलाने वाली संस्था एनसीटीई यानी नेशनल काउन्सिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा कुछ संस्थानों में आईटेप कोर्स प्रारंभ किया है।