आगरा। पुलिस भर्ती परीक्षा की दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी/पीएसटी) में सोमवार को फर्जी अभ्यर्थी फिरोजाबाद निवासी उदयप्रताप को पकड़ लिया गया। आरोपी ने पुलिस में भर्ती होने के लिए जन्मतिथि बदलकर दोबारा हाईस्कूल किया था। बायोमेट्रिक मिलान में उसे मदद करने में फिरोजाबाद के ही किशोर और हिमांशु जैन भी पकड़े गए। मामले में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।
पकड़ लिया गया। आरोपी से 5 फर्जी फिरोजाबाद के हैं आरोपी, आधार कार्ड बरामद किए गए। उसकी जन्मतिथि बदलकर कौशल दोबारा किया था हाईस्कूल
अपर पुलिस उपायुक्त हिमांशु गौरव ने बताया कि अगस्त 2024 में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था। इसमें उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों के दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक (डीवी/पीएसटी) की जांच पुलिस लाइन में 26 दिसंबर 2024 से चल रही है। यह 3 फरवरी तक चलेगी। 20 जनवरी को परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी उदय प्रताप पुत्र जवाहर लाल (कछवाई, पिलखतर जैत, फिरोजाबाद) को पकड़ा गया। उसकी आवेदन फार्म में जन्मतिथि 11 जून 1997 लिखी थी। उसका बायोमेट्रिक किया गया। इसमें उसका नाम कुलभूषण पुत्र जवाहर लाल आया। इस पर अभ्यर्थी से पूछताछ की गई। मगर, कोई सही जवाब नहीं दे रहा था।