राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊ :
प्रदेश में जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने वाला है। पांच जिलों में ऐसे डीएम हैं जो एक जनवरी से सचिव बन जाएंगे। ऐसे में अब इन्हें नई जिम्मेदारी मिलेगी। इनके स्थान पर शीघ्र ही नए जिलाधिकारी भी तैनात किए जाएंगे। 35 अन्य अफसर भी बुधवार को विशेष सचिव से सचिव बन जाएंगे। इसके अलावा सात आइएएस अफसर सचिव से प्रमुख सचिव बन जाएंगे, इन्हें भी नए विभाग दिए जाएंगे।
प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों वर्ष 2000 बैच के आइएएस अधिकारियों में सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नति दी है। बुधवार को इन सभी को पदोन्नति मिल जाएगी। इसके बाद शीघ्र ही इनकी तैनाती नए विभागों में हो जाएगी। वर्ष 2009 बैच के 40 अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव बनाया गया
सात आइएएस अधिकारी आज बन जाएंगे प्रमुख सचिव
पांच जिलों के डीएम सहित 40 अफसर बनेंगे सचिव
है। इनमें लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार, वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम, गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह, मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह द्वितीय का नाम शामिल हैं। इन सभी को अब नई तैनाती मिलेगी।
इनके अलावा कई अन्य जिलों के भी डीएम बदले जाएंगे। इसके लिए नियुक्ति विभाग में फाइल तैयार हो रही है। जल्द ही मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद जिलाधिकारियों की तैनाती हो जाएगी। कई मंडलायुक्त भी बदले जाएंगे। कुछ मंडलायुक्त की पदोन्नति हो चुकी है, ऐसे में उन्हें भी नई जगह तैनाती दी जाएगी। कई विभागों में प्रमुख सचिव भी बदले जाएंगे।