लखनऊ। प्रदेश में पिछले दो- तीन दिनों से चल रही तेज रफ्तार पछुआ हवाएं बृहस्पतिवार से धीमी पड़ गईं। कई जिलों में सुबह हुई गुनगुनी धूप और हवाओं के थमने के कारण गलन से थोड़ी राहत मिली।
■ शुक्रवार से रात के पारे में हल्की गिरावट आएगी और शनिवार से पुरवा हवाएं चलेंगी और पश्चिमी और मध्य यूपी में बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं बृहस्पतिवार को तराई समेत अन्य कई जगहों पर सुबह घना कोहरा छाया रहा। प्रयागराज में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची।
■ बाराबंकी में 10 मीटर, मेरठ में 30, अमेठी में 50 तो कानपुर, चुर्क और फतेहपुर में दृश्यता 100 मीटर से नीचे रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस हफ्ते मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा। ब्यूरो