हसनपुरः नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता के थप्पड़ और कुर्सी मारकर घायल करने वाले छात्र पर शिकंजा कस गया है। आरोपित छात्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने तहरीर लेकर शिक्षक का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
जीव विज्ञान के प्रवक्ता आलोक कुमार सिंह का कहना है कि दस जनवरी को प्रात कालीन सभा में वह विद्यार्थियों की गणवेश चेक कर रहे थे। कक्षा 12 डी का एक छात्र गणवेश पहनकर नहीं आया था। जिस पर उन्होंने कहा था कि गणवेश पहनकर क्यों नहीं आए आपके सीख प्रपत्र
हसनपुर कोतवाली में अपराध निरीक्षक से शिकायत करते सुखदेवी इंटर कालेज के शिक्षक जागरण
भी सूचित किया जाएगा। इसके बाद छात्र ने कक्षा में पहुंचते ही शिक्षक से अभद्रता शुरू कर दी तथा पहले थप्पड़ तथा बाद में लोहे की कुर्सी उठाकर सिर में मार
विद्यालय के सीसीटीवी में भी कैद हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद सीटी स्केन कराने के लिए वह मेरठ हायर सेंटर चले गए। सोमवार को वह शिक्षकों के एक
यह शिक्षक रहे शामिल
जिलाध्यक्ष करतार सिंह, प्रवक्ता महीपाल सिंह, मनोज कुमार, संदीप कुमार, मूलचंद कुमार, प्रेमराज सिंह, सचिन कुमार, श्रीनारायण यादव, ललित सारस्वत, संजय कुमार, उमेश कुमार, ऋषिपाल सिंह, ब्रहमपाल सिंह, मुकेश बाबू, परवेंद्र कुमार, रामवीर सिंह, विनोद कुमार गौतम, जयवीर सिंह, हीरा सिंह, पवन कुमार, थान सिंह, करणवीर सिंह, सुनील कुमार व हरवीर सिंह शामिल रहे।
तथा आरोपित छात्र के खिलाफ अपराध निरीक्षक को तहरीर दी। अपराध निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि घायल शिक्षक का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद