गाजीपुर, पहली बार परिषदीय विद्यालयों की कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके आधार पर जहां उनमें विकास कार्य कराया जाएगा। इसी के अनुसार पठन-पाठन भी कराया जाएगा। तीन वर्षीय विद्यालय विकास योजना तैयार करने के लिए प्रधानाध्यापक स्कूल प्रबंध समिति के साथ बैठक कर इसके प्रारूप पर चर्चा करेंगे। हर वर्ष समीक्षा कर इसे अपडेट किया जाएगा।

- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स
- आज से पिछले 4 सत्र के छुटे हुए ITR निम्न पेनल्टी के साथ भरे जा सकते हैं इनकम 3 लाख से 5 लाख तक होने पर पेनल्टी मात्र ₹1000 लगेगी अब से लेकर पिछले AY 2021-22 तक का ITR भी भर सकते हैं।
- अल्पसंख्यक विद्यालयों में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले की सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई दिनांक 03/04/2025 को
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित 58वाँ प्रान्तीय सम्मेलन के अवसर पर विशेष अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में।
- सभी भर्तियों को मौका इसके साथ ही जो लोग सेवा काल को लेकर चिंतित थे, उनकी चिंता भी स्वतः ही समाप्त हो जाती है।
प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सरकार की ओर से तमाम जतन किए जा रहे हैं। इसके तहत अभी परिषदीय विद्यालयों में हर वर्ष कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है। जबकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में व्यापक कार्ययोजना बनाकर काम करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी के तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय विद्यालयों में तीन वर्षीय विद्यालय विकास योजना तैयार कर निर्धारित लक्ष्य को पाने के लिए काम करने का निर्देश दिया है। यह कार्ययोजना 2025-26, 2026-27 और 2027-28 के लिए बनेगी। इसे तैयार करने के लिए अलग-अलग स्तर निर्धारित हैं। राज्य स्तर पर इस योजना का प्रारूप तैयार कर इसे भेजा जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी सभी प्रधानाध्यापकों को इसे उपलब्ध कराएंगे। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता इसके लिए सभी बीईओ के साथ बैठक कर उनकी क्षमता विकास करेंगे। वह प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर इस बारे में जानकारी देंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने निर्देश दिया है कि प्रधानाध्यापक स्कूल प्रबंध समिति के साथ बैठक कर इसके प्रारूप पर चर्चा करेंगे। विकास योजना बनाकर निर्धारित तिथि तक बीईओ को देंगे। बीईओ इसे अनुमोदित कराकर ब्लॉक स्तर से 30 जनवरी तक पोर्टल पर डाटा एंट्री करेंगे।