सिंधौली। भावलखेड़ा विकासखण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लधौली में बृहस्पतिवार की सुबह शिक्षा मित्र श्रीधर शर्मा और शिक्षिका के पति विनय चावला के मध्य कहासुनी हो गयी। शिक्षामित्र का आरोप था कि विगत दिवस फोन पर शिक्षिका के पति ने विद्यालय की रसोइया पर अनर्गल टिप्पणी की थी।
सुबह स्कूल खुलने पर जब शिक्षा मित्र ने टिप्पणी पर आपत्ति कर विरोध किया तो दोनों में कहासुनी और मारपीट हो गयी। मौके पर गांव के तमाम लोग सहित कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने श्रीधर शर्मा और विनय चावला का शांतिभंग में चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। शांतिभंग में चालान किया गया है।