कप्तानगंज (बस्ती)। सेंठा गांव के एक शिक्षक के खाते से जालसाजों ने यूपीआई के जरिये 2.37 लाख से अधिक रुपये उड़ा दिए। मोबाइल फोन पर खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने के बाद शिक्षक को इसका पता चल पाया। पीड़ित शिक्षक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
जानकारी के अनुसार, सेंठा गांव के ओम प्रकाश उपाध्याय कंपोजिट विद्यालय बघोउडा में प्रधानाध्यापक हैं। उन्होंने बताया कि छह जनवरी की शाम को सब्जी खरीदते समय उनका मोबाइल फोन गायब हो गया। उन्होंने तुरंत सिमकार्ड बंद करा दिया। मोबाइल किसी जालसाज के हाथ लग गया।
अपना दूसरा मोबाइल नंबर सात जनवरी की शाम को निकलवाकर घर आया। नया सिमकार्ड सक्रिय होते ही उनके मोबाइल पर एचडीएफसी बैंक शाखा कप्तानगंज के खाते से 50 हजार, पीएनबी छावनी से 83490 और एसबीआई कप्तानगंज शाखा के खाते से 98,303 रुपये निकाल लिए जाने के मैसेज आए।
जालसाजों ने एसबीआई के खाते में कुछ रुपये जमा कर दो लाख बारह हजार तीन सौ रुपये का लेनदेन भी किया। मोबाइल का मैसेज देखकर शिक्षक के होश उड़ गए।
उन्होंने आठ जनवरी को घटना की लिखित शिकायत कप्तानगंज थाना के साइबर सेल में की। बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट चेक करने पर पता चला कि अयोध्या और आंबेडकर नगर के रहने वालों के खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं।
शिक्षक ने साइबर थाना के अलावा तीनों खातों से संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक को घटना से अवगत करा दिया है। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि उन्हें मामले की कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है।