पयागपुर (बहराइच)। किसान क्रेडिट कार्ड रिनीवल के लिए शिक्षक के घर पहुंचे बैंककर्मियों व परिजनों में झड़प हो गई। दोनों ने एक दूसरे पर धक्कामुक्की और गाली-गलौज का आरोप लगाया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुरामपुर निवासी प्रदीप कुमार मिश्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार को कुछ लोग अचानक उनके घर में घुस आए। जब उन्होंने रोककर परिचय पूछा तो खुद को बैंक मैनेजर बताकर अभद्रता करने लगे। उन्होंने आरोप
लगाया कि मैनेजर ने उन पर लोन लेने का आरोप लगाया, जब उन्होंने किसी भी प्रकार का लोन न होने की बात कही तो गाली-गलौज करने लगे। यही नहीं महिलाओं से भी अभद्रता की।
वहीं सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक विराज कुमार ने आरोप लगाया कि परिजनों ने कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। थाना प्रभारी करूणाकर पांडेय ने बताया कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी