फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर क्षेत्र में एक शिक्षक द्वारा गाय हटाने को कहने पर दबंगों ने उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित शिक्षक सुनील कुमार चौहान और उनकी पत्नी किरनलता के साथ मारपीट की गई, जिसमें किरनलता चाकू से घायल हो गईं।
घटना पिथनापुर गांव की है, जहां सुनील कुमार विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम करते हैं। शाम के समय राजीव की गाय उनके दरवाजे पर आ गई। जब सुनील ने गाय हटाने को कहा, तो राजीव धमकी देकर चला गया। इसके राजीव अपने भाइयों के साथ लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर आया।
आरोपियों ने घर में घुसकर शिक्षक दंपती पर हमला किया। किरनलता जब अपने पति को बचाने गईं तो रोहित ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। राजीव ने सुनील पर चाकू से वार किया, जिसे बचाने में किरनलता घायल हो गईं। हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की और कीमती सामान तोड़ दिया।
5 लोगों पर दर्ज हुआ केस वहीं सोने की अंगूठी और 245 रुपये भी गायब हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो आरोपियों राजीव और विपिन को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित के बेटे सुंदरम की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। दंपती के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने राजीव, विवेक, विपिन सूर्यांश और रोहित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।