यूपी में एक बार फिर ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया है। योगी सरकार ने पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। बलिया, बदायूं, बुलंदशहर और मिर्जापुर में नगर मजिस्ट्रेट रहे अफसरों का तबादला कर दिया है। योगी सरकार ने जालौन के एसडीएम रहे सुरेश कुमार पाल को नगर मजिस्ट्रेट बदायूं, लखनऊ विकास प्राधिकरण के नजूल अधिकारी संजय कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर, मिर्जापुर एसडीएम आसाराम वर्मा को नगर मजिस्ट्रेट बलिया, एसडीएम लखीमपुर खीरी रहे विनीत कुमार उपाध्याय को मिर्जापुर का नगर मिजस्ट्रेट बनाया गया है।
यूपी के 20 PCS अफसर बनेंगे आईएएस
यूपी के 20 पीसीएस अफसरों को आईएएस बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 31 जनवरी को आईएएस बनाने के लिए विभागीय कमेटी की बैठक में मुहर भी लग जाएगी। हालांकि संघ लोक सेवा आयोग ने नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी है। बतादें कि वर्ष 2024 के 12 और वर्ष 2025 के आठ रिक्तियों के लिए डीपीसी होगी। यह पहला मौका है जब एक साथ दो चयन वर्ष के लिए डीपीसी हो रही है। अभी तक केवल एक ही चयन वर्ष के लिए पदोन्नतियां होती रहीं हैं।
टूट जाएगा
संघ लोक सेवा आयोग से अनुमति मिलने के बाद नियुक्ति विभाग ने पदोन्नति के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। संघ लोक सेवा आयोग हर साल राज्यों के लिए रिक्तियां घोषित करता है। इन रिक्तियों के आधार पर पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाने के लिए डीपीसी कराई जाती है। वर्ष 2024 के लिए 12 रिक्तियां घोषित की गई थीं। तीन रिक्तियां पहले से ही खाली चली आ रही हैं। पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाने के लिए तय समय पर पिछले साल डीपीसी नहीं हो पाई थी। संघ लोक सेवा आयोग ने 17 जनवरी को डीपीसी के लिए समय दिया था, लेकिन नियुक्ति विभाग ने केंद्र से इस साल के लिए भी रिक्तियां घोषित करने का अनुरोध किया था। नियुक्ति विभाग के अनुरोध को संघ लोक सेवा आयोग ने स्वीकार कर लिया है। अब दो चयन वर्षों के लिए डीपीसी कराई जाएगी। इसमें वर्ष 2008, 2009 व 2010 के पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति देने का प्रस्ताव रखा जाएगा।