प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने से तीन दिन पहले सभी परीक्षा केंद्रों में स्ट्रॉन्ग रूम बनाए जाएंगे। इसमें डबल लॉक बाली तीन अलमारियां और हर अलमारी की तीन चाबियां होंगी। तीसरी चाबी का उपयोग आपात परिस्थितियों में होगा।
स्ट्रॉन्ग रूम को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और वाह्य केंद्र व्यवस्थापक को उपस्थिति में परीक्षा शुरू होने के अधिकतम एक घंटे पहले खोला जाएगा और परीक्षा समाप्ति के अधिकतम एक घंटे बाद लॉक सील किया जाएगा। स्ट्रॉन्ग रूम में नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दीपक कुमार ने प्रश्नपत्रों के सुरक्षित रखरखाव को
माध्यमिक शिक्षा परिषद् (उ (उ
लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रश्नपत्रों एवं अवशेष प्रश्नपत्रों को रखने के लिए (प्रधानाचार्य कक्ष से पृथक) एक सुरक्षित कक्ष को स्ट्रॉग रूम बनाया जाएगा। इसमें प्रश्नपत्रों के सुरक्षित रखरखाव के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं होगी। केंद्र पर स्ट्रॉन्ग रूम में पालीवार प्रश्नपत्रों के सुरक्षित रखरखाव एवं अवशेष प्रश्नपत्रों और बंडल स्लिप को रखने के लिए डबल लॉक वाली लोहे की तीन अलमारियों की व्यवस्था की जाएगी।
तीसरी अलमारी में किसी भी पाली की परीक्षा में प्रथम चार प्रश्नपत्रों को निकालने के
केंद्र में 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे नाइट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकॉर्डर
बाद उपस्थित परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र वितरण के बाद अवशेष प्रश्नपत्रों और बेडल स्लिप को सुरक्षित रखा जाएगा।
यह अलमारी दोनों डबल लॉक युक्त अलमारियों से कुछ दूरी पर उसी कक्ष में (स्ट्रांग रूम) में रखी जाएगी। अलमारियां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगी। यह व्यवस्था जिला विद्यालय निरीक्षक कराएंगे। स्ट्रॉन्ग रूम में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित होगा। स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट की अभिरक्षा में रखी जाएगी।
तैयार होगी लॉगबुक, हर गतिविधि होगी दर्ज
स्ट्रॉन्ग रूम व डबल लॉक वाली आलमारी को खोलने एवं बंद करने के लिए लॉगचुक तैयार की जाएगी, इसमें हर गतिविधि दर्ज होगी। लॉगबुक/ रजिस्टर केंद्र पर तैनात पुलिस गार्ड को अभिरक्षा में होगी। हर बार स्ट्रांग रूम खोलने व लॉक/सील करने का विवरण लॉगबुक रजिस्टर में अंकित किया जाएगा। तीनों प्राधिकारियों द्वारा लॉगबुक/ रजिस्टर में अनिवार्य रूप से तिथि, समय, नाम एवं पदनाम सहित हस्ताक्षर करते हुए लॉगबुक/ रजिस्टर की फोटो संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक के व्हाट्सएप पर भेजी जाएगी।
छह माह तक सुरक्षित रखी जाएगी रिकॉर्डिंग
केंद्र पर प्रश्नपत्र एवं उत्तर-पुस्तिकाओं के पहुंचने पर उनके स्ट्रॉन्ग रूम की रिकॉडिंग व संपूर्ण परीक्षा अवधि में केंद्र के परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीबी कैमरे की रिकॉडिंग कम से कम छह माह तक सुरक्षित रखी जानी आवश्यक होगी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर परिषद को उपलब्ध कराना होगा। केंद्र पर स्ट्रॉन्ग रूम की अभिरक्षा के लिए 24 घंटे सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराई जाएगी।
व्यवस्थापक न्यूनतम एक घंटा पहले उपस्थित होंगे
स्ट्रॉन्ग रूम को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाल्य केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में परीक्षा शुरू होने के अधिकतम एक घंटे पहले खोला जाएगा और परीक्षा समाप्ति के अधिकतम एक घंटे बाद लॉक/सोल किया जाएगा। स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित केंद्र व्यवस्थापक, बाहय केंद्र व्यवस्थापक संबंधित परीक्षा केंद्र पर न्यूनतम एक घंटा पहले उपस्थित होगे।
प्रश्नपत्र वायरल हुआ तो तय होगी जिम्मेदारी
परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्रों के प्रकटन की दशा में संबंधित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और चास्थ केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। प्रश्नपत्रों के पूर्व प्रकटन को घटना के प्रकाश में आने पर संबंधित प्रदेशक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 की सुसंगत धाराओं के तहत कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी।