माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट की जिला इकाई की बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में बलुआ घाट स्थित इंद्रासनी काॅम्प्लेक्स में हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं और सांगठनिक क्रियाकलापों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ सेवानिवृत्त शिक्षक नेताओं का डीआईओएस कार्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग की गई।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. राकेश सिंह ने कहा कि शिक्षक हित किसी भी संगठन की शीर्ष प्राथमिकता होती है। ताकि संगठन, शिक्षक और परीक्षार्थी सबका भला हो। संगठन के नेतृत्व या पदाधिकारी कोई सराहनीय पहल करें तो उसका स्वागत करना चाहिए। संगठन के जिलाध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक नेताओं का प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग की।
कहा कि दशकों पूर्व सेवानिवृत्त मठाधीशों को हटाने की मांग को लेकर हमारे संगठन के शिक्षक नेता विधान परिषद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। प्रदेश मंत्री डाॅ. प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों का नेतृत्व कार्यरत शिक्षक नेता द्वारा ही किया जाना चाहिए। मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने भी विचार रखे। संचालन जिलामंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया।