कुड़वार (सुल्तानपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बृहस्पतिवार को केस दर्ज कर लिया।
कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका ने बृहस्पतिवार को कुड़वार थाने में तहरीर दी। पीड़िता का आरोप है कि 25 नवंबर को विद्यालय परिसर में सरल एप पर कार्य कर रही थी। तभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत प्रताप सिंह ने उनका बाल पकड़कर खींच लिया था। सात दिसंबर को लंच से पहले पीड़िता के साथ एक और सहायक अध्यापिका यू-डायस के पोर्टल पर काम कर रही थी। तभी आरोपी ने शिक्षिका की पीठ पर गलत इरादे से थपथपाया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
पीड़िता ने मामले की शिकायत बीएसए से की। इसके बाद बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। बृहस्पतिवार को पीड़िता ने कुड़वार थाने में आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कुड़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी प्रधानाध्यापक की तलाश कर रही है।