Bhadohi शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति बेहतर नहीं हो पा रही है। मंगलवार को मानव संपदा पोर्टल पर दो हेडमास्टर समेत कुल 10 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय रोककर स्पष्टीकरण मांगा।
बीएसए ने बताया कि मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय सर्रोई विद्यालय में हेडमास्टर रेनू राय, शिक्षामित्र रेनू देवी, नीलम गुप्ता, सहायक अध्यापक मीना जायसवार, अनीता और अंसारी इरफान अहमद अनुपस्थित रहे। डीघ के कलनुआं में शिक्षामित्र नितिका पांडेय, सुरियावां के पट्टी अचल सिंह में हेडमास्टर नीतिन सिंह सोलंकी और ज्ञानपुर में शिक्षामित्र अंजू देवी अनुपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।