बहराइच। एक क्लिक पर छात्रों को उनका संपूर्ण ब्योरा उपलब्ध करवाने के मामले में बहराइच ने एक और उपलब्धि अपने नाम करते हुए प्रदेश में अव्वल स्थान बनाया है। जिले के कुल 4193 स्कूलों के पंजीकृत 7,05,812 छात्रों के मुकावले जनपद बहराइच ने 4,61,678 छात्रों का अपार आईडी बना दिया है, जिससे इन छात्रों की पूरी जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी।
पहली से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों का शैक्षिक ब्योरा एक जगह पर उपलब्ध हो सके, इसके लिए यूडायस पोर्टल के माध्यम से आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) कार्ड बनाए जाने का काम चल रहा है। जनपद में 22 जनवरी तक की रिपोर्ट के मुताबिक बहराइच ने पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत अपार आईडी बनाई है। 4,61,678 छात्रों का अपार आईडी बनाकर बहराइच पहले नंबर पर है 2,05,459 आईडी बनाकर पीलीभीत दूसरे तो 1,38,533 कार्ड बनाकर ललितपुर तीसरे नंबर पर है। देवीपाटन का बलरामपुर जिला 15,8181 कार्ड बनाकर 13वें नंबर पर है।
बेसिक में सबसे ज्यादा आईडी बनीं
बेसिक में 5,37,433 पंजीकृत विद्यार्थियों के मुकाबले 74 प्रतिशत यानी 39,8162 आईडी बनाई गई हैं। माध्यमिक के स्कूलों के 1,39,495 विद्यार्थियों के मुकाबले 39.26 प्रतिशत यानी 54,763 आईडी बनाई गई हैं। जबकि, मदरसा बोर्ड में 28,884 पंजीकृत विद्यार्थियों के मुकाबले 30.30 प्रतिशत यानी 8753 आईडी बनाई गई हैं।
एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी: यन नेशन वन स्टूडेंट की आईडी की तर्ज पर आधार कार्ड की तरह अपार कार्ड विद्यार्थियों को
उपलब्ध कराया जाएगा। इसका इस्तेमाल पूरे देश भर में कहीं भी किया जा सकता है। खास 12 नंबरों के कोड से विद्यार्थियों को अलग पहचान मिलेगी, साथ ही उनके शैक्षिक रिकार्ड को भी आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।
6 जिला समन्वयक ईएमआईएस समग्र शिक्षा इसरार अली का कहना है कि जनपद में अपार आईडी बनाने में तेजी से काम हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग नोडल है। जनपद का अभी तक की अद्यतन स्थिति में प्रदेश में पहला स्थान है।