प्रदेश में लंबे समय से अलग-अलग चल रहे बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालयों को एक ही भवन में लाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए सिग्नेचर बिल्डिंग बनवाई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए एलडीए को पत्र भेजकर दो से तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।
प्रदेश में वर्ष 2022 में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के लिए
महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तैनाती की गई थी। जो दोनों विभागों के मुखिया होते हैं। वर्तमान में कंचन वर्मा डीजी स्कूल शिक्षा हैं। महानिदेशक का कार्यालय निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में है।
अभी यहीं से सभी पत्राचार व कार्यवाही होती है। वहीं माध्यमिक

- अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए०आर०पी०) पद पर चयन हेतु संशोधित विज्ञप्ति
- पूर्व एमएलसी, शिक्षा निदेशक रहे बासुदेव यादव गिरफ्तार
- रिटर्न में आय कम दिखाई, खर्चों ने खोली पोल: आयकर विभाग ने बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसे मामलों को पकड़ा
- परीक्षा केंद्र में मिले नौ संदिग्ध कक्ष निरीक्षक: यूपी बोर्ड की परीक्षा में गड़बड़ी के दो मामले पकड़े गए, डीआईओरएस ने दोनों केंद्र व्यवस्थापकों को हटाया
- UP BOARD: 17 से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी
शिक्षा निदेशालय पार्क रोड पर है। दोनों विभागों के कार्यालय अलग अलग होने से काफी दिक्कत हो रही है। इसे देखते हुए अब दोनों विभागों के निदेशालय एक ही जगह करने की कवायद शुरू की गई है। खास यह कि इसमें राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के कार्यालय को भी शामिल करने का प्रस्ताव है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इसके लिए एलडीए
उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर दो-तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके लिए विभाग नए वित्तीय वर्ष में बजट प्रावधान भी करने जा रहा है।
विभाग ने मौजूदा बेसिक शिक्षा निदेशालय के खाली होने वाले स्थान पर सीएम मॉडल स्कूल बनाने व राजकीय इंटर कॉलेज की खाली पड़ी जमीन पर बच्चों के खेलकूद के लिए मिनी स्टेडियम बनाने का भी प्रस्ताव है।