प्रदेश में लंबे समय से अलग-अलग चल रहे बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालयों को एक ही भवन में लाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए सिग्नेचर बिल्डिंग बनवाई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए एलडीए को पत्र भेजकर दो से तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।
प्रदेश में वर्ष 2022 में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा के लिए
महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तैनाती की गई थी। जो दोनों विभागों के मुखिया होते हैं। वर्तमान में कंचन वर्मा डीजी स्कूल शिक्षा हैं। महानिदेशक का कार्यालय निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में है।
अभी यहीं से सभी पत्राचार व कार्यवाही होती है। वहीं माध्यमिक

- 648 से अधिक शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
- डीएम ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
- परिषदीय में समर कैंप का शिक्षक संघ का विरोध
- बिहार राज्य की तर्ज पे तीन चरणों में होगी भर्ती: उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने Twitter handle से साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की है…
- अच्छी खबर: यूपी में मार्च तक दो लाख शिक्षकों की भर्ती होगी, हर चरण में 65 हजार शिक्षकों की नियुक्ति
शिक्षा निदेशालय पार्क रोड पर है। दोनों विभागों के कार्यालय अलग अलग होने से काफी दिक्कत हो रही है। इसे देखते हुए अब दोनों विभागों के निदेशालय एक ही जगह करने की कवायद शुरू की गई है। खास यह कि इसमें राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के कार्यालय को भी शामिल करने का प्रस्ताव है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इसके लिए एलडीए
उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर दो-तीन एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। इसके लिए विभाग नए वित्तीय वर्ष में बजट प्रावधान भी करने जा रहा है।
विभाग ने मौजूदा बेसिक शिक्षा निदेशालय के खाली होने वाले स्थान पर सीएम मॉडल स्कूल बनाने व राजकीय इंटर कॉलेज की खाली पड़ी जमीन पर बच्चों के खेलकूद के लिए मिनी स्टेडियम बनाने का भी प्रस्ताव है।