लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का जिले के अंदर परस्पर तबादले व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया एक महीने बाद भी नहीं शुरू हो पाई है। शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया भी आगे नहीं बढ़ पाई है। इससे शिक्षक व शिक्षामित्र खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
प्रदेश में परस्पर व सामान्य तबादला जाड़े व गर्मी की छुट्टी में करने का पूर्व में निर्देश दिया गया है। इसके तहत 2023 में शुरू हुई तबादले की प्रक्रिया जनवरी 2024 में पूरी की गई। करीब एक साल बाद जिले के अंदर तबादले का शासनादेश बीती 27 दिसंबर व जिले के बाहर तबादले का शासनादेश सात जनवरी को जारी किया गया था। इसके बाद 10 जनवरी तक शिक्षकों का डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया गया।पर, स्थिति ये है कि जिले के अंदर परस्पर तबादले की प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग नहीं शुरू कर सका है।

- Basic Shiksha news : 12 शिक्षा अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती, देखें आदेश
- कक्षा 6 से 8 की अंग्रेजी की उपचारात्मक शिक्षण विधि
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म YONO (You Only Need One) ऐप के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है।1 मार्च 2025 से, YONO ऐप अब एंड्रॉयड 11 और उससे पुराने संस्करणों पर नहीं चलेगा।
- BKU शिक्षक प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा महानिर्देशक स्कूल शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश को करोना काल मे बढाए गये समय को परिवर्तित करने के संबंध मे
- दिनांक 31.03.2025 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सम्बन्ध में
वहीं, शिक्षकों को एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले का भी इंतजार है। शिक्षकों का कहना है कि एक तो विभाग हर छह महीने में होने वाली प्रक्रिया को एक साल बाद शुरू कर रहा है। अब उसे भी टरकाया जा रहा है।
शिक्षकों का कहना है कि शासनादेश जारी करने में जाड़े की छुट्टी बीत गई, अब प्रक्रिया पूरी करने में गर्मी की छुट्टी बीत जाएगी। विभाग को गर्मी की छुट्टियों से पहले सभी औपचारिकता पूरी करनी चाहिए ताकि छुट्टी के दौरान शिक्षकों को रिलीव और जॉइन कराया जा सके।
शिक्षकों ने बताया कि विभाग में इस पर कोई जानकारी भी नहीं दे रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के साथ छल कर रहा है। एक-एक प्रक्रिया पूरी करने में छह-छह महीने लगेंगे तो शिक्षक को तबादले के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। जल्दी ही प्रक्रिया पूरी कर गर्मी की छुट्टियों में तबादले का लाभ शिक्षकों को देना चाहिए।
– डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ
परस्पर तबादले का शासनादेश जारी होने के बाद शिक्षकों का डाटा अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसकी सूचनाएं जिलों से मांगी गई हैं। उच्च स्तर पर वार्ता करके आगे का -कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। सुरेंद्र तिवारी, सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद