ज्ञानपुर। परिषदीय विद्यालय से डेढ़ से दो साल से लापता चल रहे तीन शिक्षकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने शिकंजा कस लिया है। 15 दिन पूर्व अंतिम नोटिस जारी होने के बाद भी 25 दिसंबर तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया।
उनके डयूटी पर न लौटने और न ही कोई सूचना देने के बाद शिक्षा विभाग ने उनकी सेवा समाप्ति का फैसला लिया है। 2023 में भी ऐसे तीन शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था।
जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें एक लाख 47 हजार बच्चों को पढ़ाने के लिए चार हजार शिक्षक संग डेढ़ हजार शिक्षामित्र, अनुदेशक की तैनाती है।
छह ब्लॉकों में कुछ ऐसे शिक्षक हैं, जो कई सालों से अनुपस्थित चल रहे हैं। विभाग की ओर से इन शिक्षकों को कई बार नोटिस जारी किया गया लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए।
20 दिसंबर को विभाग ने लापतारहने वाले तीन शिक्षकों को नोटिस जारी कर 25 दिसंबर तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था, लेकिन एक भी शिक्षक नहीं पहुंचे। इसको लेकर विभाग अब सख्ती की तैयारी में है।
प्राथमिक विद्यालय पट्टी अचल
सिंह ब्लॉक सुरियावां में तैनात प्रधानाध्यापक नितिन सिंह सोलंकी निवासी 149-सी टीचर्स कॉलोनी हुसैनाबाद जौनपुर, प्राथमिक विद्यालय कूड़ी ब्लॉक डीप में तैनात सहायक अध्यापक नवरत्नमणि त्रिपाठी ग्राम हरदी बेलहसा बखीरा संत कबीरनगर व ज्ञानपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय संसारापुर में तैनात सहायक अध्यापक विवेकानंद मित्र निवासी चकबसुही अजयपुर भदोही कई माह से बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि नितिन सिंह 15 मई 2023 से, नव रत्नमणि त्रिपाठी एक जुलाई 2022 से और विवेकानंद मिश्र तीन जुलाई 2024 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। इनके खिलाफ अब सेर। समाप्ति की कार्रवाई होगी।
2023 में लापता रहने पर ये शिक्षक हुए थे बर्खास्त भदोही ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लीलाधरपुर में तैनात सुधा स्वरूप निवास तेजपुर कोडरा पोस्ट गोपालपुर जिला अयोध्या, औराई के
प्राथमिक विद्यालय चिंतामणिपुर के शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव निवासी शांतिपुरम राजापुर प्रयागराज और ज्ञानपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर सानी में तैनात विनय कुमार विश्वकर्मा निवासी गोपपुर गोपीगंज पर कार्रवाई की गई थी। पांच साल के आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 10 शिक्षकों पर कार्रवाई की जा चुकी है।