श्रावस्ती में सुबह नौ बजे तक छाया रहा घना कोहरा।
लखनऊ। प्रदेश में मौसम का मिजाज शनिवार से बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई के असर से दो दिन पूरब से पश्चिम तक बूंदाबांदी के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार व रविवार के लिए प्रदेश के 38 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद फिर से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। वहीं शुक्रवार को प्रयागराज, कानपुर, कुशीनगर में कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। वहीं कई इलाकों में सुबह से ही गुनगुनी धूप भी हुई, जिससे लोगों को राहत मिली। उधर, चार डिग्री तापमान के साथ अयोध्या और चुर्क सबसे ठंडे रहे। ब्यूरो