मऊ। जिले के नौ ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 165 पद खाली हैं। महिला बाल विकास विभाग की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद कुल 18 हजार आवेदन आए हैं।
इंटर पास योग्यता वाले इस पद के लिए १० फीसदी परास्नातक महिलाओं ने आवेदन किए हैं। इसमें से छह हजार
आवेदन ऑनलाइन सत्यापन में खारिज हो चुके हैं। विभाग का दावा है कि दो माह के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। सदर, मधुवन, मुहम्मदाबाद गोहाना, घोसी तहसील के नौ ब्लॉकों में 2587 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। 165 केंद्रों
पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। सबसे ज्यादा रानीपुर ब्लॉक में 37, मुहम्मदाबाद गोहाना व परदहा ब्लॉक में 26-26, शहर व फतेहपुर मांडव में 13-13, घोसी व दोहरीघाट में 7-7, कोपागंज में 6 और बढ़ाव में तीन पद रिक्त हैं। लोकसभा चुनाव के कारण भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हुई थी।
आवेदनकर्ताओं में कोई एमए पास है तो कोई डबल एमए है।
विभाग ने अब आवेदनों का सत्यापन शुरू कर दिया है। 30 फीसदी
रिक्त पदों को लेकर बारह हजार से अधिक आवेदनों का सत्यापन कार्य जारी है। सत्यापन कार्य के बाद नियुक्ति की कार्रवाई की जाएगी। अजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला-बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग।