जासं, पीलीभीत : फिरौती के लिए पांचवीं
कक्षा के छात्र का अपहरण करने वाले सूरजपाल को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। दोषी सूरजपाल नाम बदलकर स्कूल में शिक्षक बन गया था। वह सभी को अपना नाम अंकित त्रिपाठी बताता था। मुठभेड़ में उसकी गिरफ्तारी हुई तब सच सामने आया। 12 वर्ष पुराने इस घटनाक्रम में बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश अनु सक्सेना ने निर्णय सुनाया।
