नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में अब 180 प्रश्न होंगे और सभी अनिवार्य होंगे
नीट यूजी : तीन घंटे में
हल करने होंगे 180 प्रश्न
नई दिल्ली। मेडिकल की प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2025) में छात्रों को अब सभी 180 प्रश्नों को तीन घंटे में हल करना होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान अतिरिक्त समय और प्रश्नों का जो विकल्प दिया था, उसे हटाया जा रहा है। एनटीए ने शनिवार को जारी सूचना में लिखा है कि नीट यूजी 2025 का परीक्षा पैटर्न अब कोरोना काल से पहले की तरह रहेगा। इस परीक्षा में फिजिक्स और कैमिस्ट्री दोनों में 45-45 प्रश्न और बायोलॉजी में 90 प्रश्न होंगे।