चेन्नई। तमिलनाडु के पलाकोडु के एक स्कूल में दलित छात्राओं से शौचालय साफ कराने का मामला सामने आया है। मामला बढ़ने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छात्राएं स्कूल यूनिफॉर्म में शौचालय साफ करते हुए और झाडू लगाती नजर आईं। परिजनों ने बताया कि बच्चों से शौचालय साफ करवाने के अलावा पानी लाने और कैंपस की सफाई भी करवाई जाती है। इस स्कूल में पहली से लेकर 8वीं तक की ही कक्षाएं चलती हैं। स्कूल में करीब 150 दलित समुदाय के विद्यार्थी पढ़ते हैं। इनके माता-पिता ने बताया कि स्कूल में साफ-सफाई के काम के कारण बच्चे अक्सर घर पर थके हुए लौटते हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद एक विद्यार्थी की मां ने कहा, हम अपने बच्चों को स्कूल में सफाई करने के लिए नहीं, बल्कि पढ़ने के लिए भेजते हैं। जब वे घर आते हैं तो होमवर्क करने के लिए बहुत थके हुए होते हैं। जब हमने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना समय पढ़ाई करने के बजाय स्कूल और शौचालय साफ करने में बिताया है। बच्चों की हालत देखकर दिल टूट जाता है
30