बेसिक शिक्षा के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में द्वितीय सत्र परीक्षा 25 से 30 जनवरी तक चलेगी। यह परीक्षा 10-10 अंकों की और दिसंबर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी। कॉपियां अभिभावकों को दिखाई जाएगी। जिले में 2266 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इनमें कक्षा एक से आठ तक के दो लाख 45 हजार बच्चे पंजीकृत हैं।
कक्षा एक के छात्रों की मौखिक परीक्षा होगी, जबकि कक्षा दो से आठ तक के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा ली जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से द्वितीय सत्र की परीक्षा पूरी सख्ती के साथ विद्यालयों में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के विभाजन के अनुसार दिसंबर तक पूरा कराए गए पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार कराए जाएंगे।
दिसंबर तक पूरा कराए गए पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों को प्रधानाध्यापक-प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से तैयार कराते हुए विद्यालय स्तर पर परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कक्षा अध्यापक-विषय अध्यापक की ओर से किया जाएगा। परीक्षा के बाद निर्धारित तिथि को अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित कर बच्चों की प्रगति रिपोर्ट साझा करते हुए परीक्षाफल से अवगत कराया जाएगा। मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को छात्र और उनके अभिभावकों को दिखाया जाएगा।