। दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में 250 आशा कार्यकत्रियां अपने पति के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित की गई हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में यूपी के 32 जिलों की 50 सर्वश्रेष्ठ आशा कार्यकत्रियां विशेष अतिथि के रूप में नामित की गई हैं। इनमें 45 आशा, दो आशा संगिनी व तीन शहरी आशा को अपने पति के साथ सरकारी खर्च पर दिल्ली जाएंगी, जिसका बुलावा उनके पास दिल्ली से पहुंच गया है। यह सभी आशाएं समारोह में अपनी यूनीफार्म में शामिल होंगी। 25 से 27 जनवरी तक प्रतिभाग करेंगी।
किस मंडल से कितनी आशा नामित आगरा मंडल के आगरा से एक और मथुरा से तीन, अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़ और कासगंज से एक-एक, आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़ और मऊ से एक-एक, बरेली मंडल के शाहजहांपुर और पीलीभीत से दो-दो, बस्ती मंडल के संतकबीरनगर और सिर्द्धाथनगर से एक-एक, चित्रकूट मंडल के चित्रकूट और बांदा से एक-एक, बहराइच से एक-एक, अयोध्या मंडल के अयोध्या से दो आशा शामिल हैं।
आगरा, मथुरा, कासगंज समेत 32 जिलों की आशा नामित
आगरा, मथुरा, कासगंज, अलीगढ़, मऊ, पीलीभीत,आजमगढ़, संतकबीरनगर, चित्रकूट, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, झांसी, बहराइच, बुलन्दशहर, बाराबंकी, मिर्जापुर, संभल, गोरखपुर, देवरिया, सीतापुर, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, बागपत, कौशाम्बी, शामली, बांदा, जालौन, फर्रुखाबाद, प्रयागराज, शाहजहांपुर और सुल्तानपुर की आशा हैं।