लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित कर उन्हें ज्यादा समय विद्यालय में रोकने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में अब ऐसे बच्चों को सर्वाधिक उपस्थिति होने पर सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं इनके अभिभावकों को जागरूक करने, शारदा संगोष्ठी का आयोजन करने व उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या हाल में कुछ कम हुई है। इसे बढ़ाने की कवायद चल रही है। इसी क्रम में अब विद्यालयों में शारदा संगोष्ठी व विद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों में सर्वांगीण विकास, उनकी उपस्थिति व ठहराव बढ़ाने आदि का प्रयास किया जाएगा। शारदा संगोष्ठी का आयोजन जनवरी के आखिरी शनिवार को किया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि संगोष्ठी में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के अभिभावक जरूर बुलाए जाएं। उनको विद्यालय आने के लाभ बताए जाए और योजनाओं आदि की जानकारी दी जाए। वहीं वार्षिकोत्सव में दौड़ व रिले रेस आदि का आयोजन किया जाए। नाटक के माध्यम से स्कूल न आने के नुकसान बताए जाएं और शिक्षा के महत्व पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करें