उपर्युक्त विषयक कार्यालय जिलाधिकारी बरेली के पत्रांक संख्या 24(49) समारोह सहा-2025 एवं पत्रांक संख्या 19 (49) / समारोह सहा०-2025 दिनांक 15-01-2025 के अनुपालन में जिलाअधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 16-01-2025 को विकास भवन सभागार बरेली में बैठक संपन्न हुई जिसमें “गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को धूमधाम से मनाए जाने हेतु निम्नवत निर्देश दिए गए हैं।
1. कार्यालयों एवं सभी विद्यालयों के भवनों की छतों, कमरों एवं प्रांगण आदि की सफाई कराई जाए।
2. समस्त सरकारी कार्यालय पर प्रात 8:30 बजे ध्वजारोहण किया जाए एवं इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जाए।
3. समस्त शैक्षिक संस्थानों में प्रातः 10:00 बजे ध्वजारोहण कियाजाए एवं इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय अखंडता, धर्म निरप्रेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर बल दिया जाएगा। विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम तथा बरेली का इतिहास बताया जाए और देश भक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंग को दोहराया जाए जिससे राष्ट्रीय चेतना विकसित हो।
4. संजय कम्युनिटी हॉल बरेली में अपराहन 12:15 बजे एक दिवसीय ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग कराया जाए।
5. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था बरेली द्वारा 26 जनवरी 2025 को अपराहन 1:00 बजे से स्ट मार्च बरेली कॉलेज से राजकीय इंटर कॉलेज बरेली तक किया जाएगा जिसमें स्काउट दल, गाइड कंपनी रेड क्रॉस, बैंड, झांकी एन.सी.सी. एन.एस.एस. सांस्कृतिक कार्यक्रमआदि का आयोजन होगा।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है, कि उक्त के क्रम में आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित
करें।