लखनऊ। बच्चों की अपार आईडी न बनाने और यू-डायस पोर्टल पर डाटा न फीड करने में लापरवाह स्कूल प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की चेतावनी बेसिक शिक्षा विभाग ने दी है। इसी माह के अंत में काम पूरा न हुआ तो जनवरी का वेतन रोक दिया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर चेतावनी दी है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि बच्चों की अपार आईडी बनवाई जाए।
बता दें कि अमर उजाला ने 23 जनवरी के अंक में 80 प्रतिशत निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों की अपार आईडी न होने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद बीएसए ने चेतावनी जारी की है। वहीं, दूसरी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने सभी स्कूलों से जानकारी मांगी है।