लखनऊ
रिश्वत लेने का आरोप में मथुरा की जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) को सतर्कता विभाग (विजिलेंस) की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने डीपीआरओ के सेवानिवृत्त चालक को भी गिरफ्तार करते हुए दोनों के खिलाफ आगरा क्षेत्र के अपने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मथुरा के थाना फरह के गांव झुडावई के प्रधान प्रताप सिंह राना ने सतर्कता विभाग के डीजी को शिकायती पत्र दिया कि उसने ग्रामसभा में वर्ष 2022-23 में | अस्थायी गोशाला का निर्माण कराया
- विजिलेंस ने सेवानिवृत्त चालक को भी दबोचा रिपोर्ट दर्ज
था। जिसमें कुछ कमियां मिली थीं। जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष 10 जून को उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए टीम गठित की थी। डीपीआरओ किरन चौधरी ने उसके पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए चालक बिजेन्द्र सिंह के माध्यम से 70 हजार रुपये मांगे। सतर्कता विभाग ने जाल बिछाया और किरन चौधरी तथा बिजेन्द्र सिंह को ग्राम प्रधान से 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।