लखनऊ : प्रदेश में 10.36 करोड़ बच्चों व किशोरों को पेट में कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक से लेकर 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों व किशोरों को एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाई जाएगी। 14 फरवरी को छूटे हुए लोगों के लिए मापअप राउंड चलाया जाएगा। इस आयुवर्ग के 76 प्रतिशत लोगों के पेट में कीड़े हैं।

- लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में होली का अवकाश 12 मार्च से 15 मार्च तक रहेगा।
- दीक्षा एप अपडेट न्यू वर्जन, देखें लिंक व सावधानियां
- उत्तर प्रदेश के कोषागार और एजेन्सी बैंक शाखाएँ 30 और 31 मार्च, 2025 को खुली रहेंगी
- Teacher diary: दिनांक 12 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Primary ka master: 28 स्कूलों में एनजीओ ने नहीं बांटा भोजन, भूखे रह गए ढाई हजार बच्चे
गुरुवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा ने इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ सभी जिलों में नगरीय क्षेत्रों में भी अभियान को बेहतर ढंग से चलाया जाए। उच्च शिक्षा संस्थानों में भी दवा उपलब्ध कराई जाए। स्वच्छता से न रहने व मिट्टी खाने के कारण कृमि संक्रमण होता है।