लखनऊ। राज्य कर्मचारियों को अब 15 फरवरी तक संपत्ति का ब्योरा देना होगा। इसके बाद भी विवरण न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

- स्थानांतरण नीति की मांग को लेकर शिक्षिकाओं का बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन
- खंड शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार, धनउगाही के गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री शिकायत, डीएम को सौंपे सबूत
- बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों समेत कुछ अन्य बैच को पुरानी पेंशन योजना से बाहर रखने पर आक्रोश, सरकार से हस्तक्षेप की मांग
- पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि फिर बदली, अब 18-19 जून को होगी
- शिक्षामित्रों का समायोजन मई में, मांगी गईं सूचनाएं, 56 जिलों के बीएसए को फटकार
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि 31 जनवरी तक मानव संपदा पोर्टल पर संपत्ति का विवरण देने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन इस तारीख तक 831844 अधिकारियों व कर्मचारियों में से 593873 ने ही संपत्ति का विवरण दिया। इसलिए अब इसे 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। ब्यूरो