लखनऊ। आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बाद कर्मचारी और शिक्षकों से सुझाव मांगे जाएंगे।
इसके लिए कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन एनजेसीए के संयोजक शिवगोपाल मिश्रा ने कर्मचारी-शिक्षकों का पक्ष आयोग के समक्ष रखने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी को सदस्य नामित किया है। परिषद के महामंत्री डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि यह राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों के लिए सम्मान का विषय है। परिषद के नेताओं ने इसके लिए शिवगोपाल मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापित किया है.