प्राथमिक विद्यालय में नृत्यांगनाओं ने लगाए ठुमके, प्रधान शिक्षक निलंबित
तुलसीपुर (श्रावस्ती)। विद्यालय में फूहड़ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्राथमिक विद्यालय नासिरगंज के प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। वहीं, वायरल वीडियो को देख लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। कोई इसे प्रधानाध्यापक की लापरवाही तो कोई इसे ग्राम प्रधान का दबाव बता रहा है।
सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज बाजार निवासी आकाश नाग पुत्र माताप्रसाद नाग का शुक्रवार को विवाह था। इसके एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार रात हल्दी की रस्म व महिला संगीत का आयोजन किया गया। इस मौके पर घर के बगल स्थित प्राथमिक विद्यालय नासिरगंज में नर्तकियों को बुलाकर फूहड़ गानों पर डांस कराया गया। इसमें कुछ लोगों ने न सिर्फ जमकर पैसे उड़ाए, बल्कि एक युवक कुछ लोगों को डंडे से पीटता नजर आया।
इस बारे में प्रधानाध्यापक विजय कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी। विद्यालय का मुख्य गेट टूटा था। इसीलिए लोगों ने रात में डांस कराया है। सुबह वीडियो वायरल होने पर जानकारी हुई है। गेट सही कराने के लिए कई बार ग्राम सचिव को अवगत कराया गया था। इस बारे में बीएसए अजय कुमार ने बताया कि प्रधान शिक्षक विजय कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सोनवा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नासिरगंज का मामला
अन्य मामलों में अनियमितता पर भी हुआ निलंबन
प्राथमिक विद्यालय नासिरगंज के प्रधानाध्यापक विजय कुमार वर्मा के निलंबन के पीछे डांस ही नहीं कई अन्य मामले भी हैं। निलंबन आदेश में प्रधान अध्यापक पर सोशल मीडिया पर विभाग की छवि धूमिल करने, विद्यालय परिसर में फूहड़ डांस होने देने, मध्याह्न भोजन न बनवाने, स्थलीय निरीक्षण के समय छात्र संख्या अत्यधिक कम होने, विद्यालय परिसर अत्यंत गंदा रखने, विद्यालय में चारदीवारी व गेट मरम्मत न कराने, विद्यालय के लिए प्राप्त कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का दुरुपयोग करने, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने तथा अध्यापक सेवा नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। बीएसए ने बताया कि निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक अपने मूल विद्यालय से संबद्ध रहेंगे।