इकोक्लब उपभोग विवरण वर्ष-2024-25
पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल में इकोक्लब (ECO Club in School) का गठन किया जाना है। इसके तहत पेड़ लगाना, स्वच्छता अभियान, प्राकृतिक संरक्षण, बागवानी के प्रति बच्चों को जोड़ना है, महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय, समग्र शिक्षा विद्या भवन निशातगंज उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय पत्रांकः गुण०वि०/ समग्र शिक्षा-ईको क्लब / 9626/2024-25 दिनांक 22.01.2025 के माध्यम से राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-गुण०वि०/ईको क्लब/3526/2024-25 दिनांक 22 जुलाई, 2024 एवं पत्रांक-3630/2024-25 दिनांक 25 जुलाई, 2024 के द्वारा उक्त पत्रों के द्वारा परिषदीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक / के०जी०बी० विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission Life” के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मासिक कैलेण्डर निर्गत किया गया है। उक्त के अतिरिक्त राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-5577/2024-25 दिनांक 17 सितम्बर, 2024 द्वारा “Eco Clubs for Mission Life” के अन्तर्गत गतिविधियों के माह अक्टूबर, 2024 तक क्रियान्वयन हेतु परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिये रु० 1500/- प्रति विद्यालय तथा परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिये रु० 2000/- प्रति विद्यालय की दर से धनराशि संबंधी लिमिट जारी की गयी है। अग्रेतर के क्रम में शासनादेश संख्या-37/2024/1/807610/2024-68-5099/329/2024 दिनांक 27 नवम्बर, 2024 के द्वारा समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के सर्वांगीण विकास हेतु ईको क्लब सहित विभिन्न प्रकार के क्लब का गठन किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश प्रेषित किये गये हैं।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/1001427292-723x1024.jpg)
पी०एम० श्री योजनान्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में प्राप्त स्वीकृति के क्रम में चयनित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में “Eco Clubs for Mission LiFe” के सम्बन्ध में राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक गुण०वि० / ईको क्लब / 3526/2024-25 दिनांक 22 जुलाई. 2024 द्वारा प्रेषित निर्देशों के क्रम में माह जनवरी एवं फरवरी, 2025 निम्नांकित विवरणानुसर व्यय किये जाने के लिये धनराशि की लिमिट जारी की गयी है :-
वर्ष -2024-25 के लिए इकोक्लब गठन हेतु S.M.C. ACCOUNT में PFMS के माध्यम से