लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ईमेल कर केंद्रीय बजट में कर्मचारियों के हित में सुझाव भेजे हैं। इसमें प्रमुख रूप से आयकर सीमा में छूट बढ़ाने की मांग की गई है।
परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहा कि व्यक्तिगत आय सीमा को बढ़ाते हुए 8 लाख किए जाने, मानक कटौती 1.5 लाख करने व आयकर की धारा 80सी के अंतर्गत दो लाख तक जमा करने की सुविधा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 8वें वेतन आयोग के बाद कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होने से इनकम टैक्स स्लैब में 8 लाख तक की छूट दिया जाना कर्मचारियों के लिए राहत भरा होगा