अयोध्याः अयोध्या धाम में नित्य लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। इस वजह से यातायात ठप है। आवागमन मुश्किल है। आगामी माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को भी लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सोमवार को ही चार लाख श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे। महाकुंभ के बाद से ढाई से तीन लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिसके कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन रही है। पार्किंग की दिक्कत के साथ ही रामलला की दर्शन अवधि बढ़ाकर भीड़ प्रबंधन किया जा रहा है।

इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नगर निगम अयोध्या के अयोध्या धाम परिक्षेत्र में स्थित बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक
शिक्षा परिषद तथा अन्य बोर्डों से संचालित प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक सभी विद्यालयों में 11 से 14 फरवरी तक का अवकाश घोषित किया है। सभी श्रेणी (राजकीय व निजी) के विद्यालय बंद रहेंगे। बताया कि इस अवधि में बोर्ड से संबंधित प्रायोगिक परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। विद्यालयों में इस अवधि में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन शिक्षक व अन्य कर्मी उपस्थित रह कर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।