लंभुआ (सुल्तानपुर)। नगर पंचायत क्षेत्र में मौजूद 12 परिषदीय स्कूलों के बच्चे अब आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रत्येक विद्यालय में इसके लिए ढाई-ढाई लाख रुपये खर्च होंगे।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2023/08/AddText_08-13-09.46.07-1024x628.jpg)
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि स्मार्ट क्लास बनाने के लिए सभी उपकरण खरीद लिए गए हैं। इसे जल्द ही विद्यालयों में लगा दिया जाएगा।
चयनित विद्यालयों में डोमनेपुर, घाटमपुर, जगन्नाथपुर, लंभुआ प्रथम प्राथमिक विद्यालय तथा लंभुआ अपर प्राथमिक विद्यालय, लंभुआ द्वितीय कंपोजिट विद्यालय, पंडित का पुरवा प्राथमिक स्कूल, परसरामपुर अपर प्राथमिक स्कूल, पठखौली कंपोजिट स्कूल, प्राथमिक विद्यालय सेमरी राजापुर, बेदूपारा अपर प्राथमिक स्कूल, बेदूपारा प्राथमिक स्कूल को शामिल किया गया है।