लखनऊ, । क्रिप्टो करेंसी और कई अन्य कंपनियों में निवेश के नाम पर रुपये दोगुना करने का झांसा देकर जालसाजों ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। एक पीड़ित व्यवसायी ने बिट फाउंटेन ट्रेड कंपनी के निदेशक समेत चार के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर साइबर थाना ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक मुकदमा बीबीडी ग्रीन सिटी में रहने वाले व्यवसायी मनीष श्रीवास्तव ने दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी में कंपनी के निदेशक समीर केसरी ने आफिस खोल रखा था। कंपनी में एमके राय प्रमोटर इसके अलावा रचित मुंडा और गोविंद कुमार थे।
यह लोग निवेश और क्रिप्टो करेंसी में डेढ़ साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर निवेश कराते थे। मनीष के मुताबिक अकेले उन्होंने नौ करोड़ रुपये और साथियों, रिश्तेदारों के अलावा अन्य लोगों ने छह करोड़ रुपये निवेश किए थे। तय समय पूरा होने के बाद भी जब निवेश के रुपये खाते से रिलीज करने के लिए कहा तो कंपनी निदेशक टाल मटोल करने लगे। इंस्पेक्टर के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि जालसाजों ने केंद्र सरकार की फर्जी वेबसाइट बना रखी थी।