लखनऊ : सिपाही के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 10 फरवरी से शुरू होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में अभ्यर्थियों के कलाई घड़ी पहनकर आने पर रोक रहेगी। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति वोर्ड से मांग रखी थी कि उन्हें कलाई घड़ी पहनकर आने दिया जाए।
- सिपाही भर्तीः शारीरिक दक्षता परीक्षा में कलाई घड़ी पर रोक
- प्रदेश के 150 शिक्षक बनेंगे मास्टर ट्रेनर, विद्यालय प्रबंधन होगा बेहतर
- शिक्षकों के वेतन रोकने का आदेश वापस
- समूह क और ख के अधिकारियों की गोपनीय प्रविष्टियां दाखिल करने की तारीख 28 फरवरी तक बढ़ी
- कर्मचारियों को 15 फरवरी तक देना होगा संपत्ति का विवरण
वोर्ड के परीक्षा नियंत्रक के मुताविक वोर्ड ने परीक्षण की शुचिता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है लेकिन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वोर्ड परीक्षा स्थल पर डिजिटल घड़ी का प्रबंध करेगा। वहीं, दस्तावेजों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षा का शुक्रवार को आखिरी दिन है। इसके वाद 25 जनवरी से सात फरवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वोर्ड की वेवसाइट पर 10 फरवरी को अपलोड कर दिए जाएंगे। पहले चरण में तीन फरवरी को एक लाख 20 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वोर्ड की वेवसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे।
मृतक आश्रित कोटे में 43 एसआई का चयन
मृतक आश्रित कोटे में एसआई के 43 पदों पर चयन के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। 18 दिसंबर 2024 में लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें आपत्तियों के चलते चार सीरिज की प्रश्न पुस्तिका में छह-छह सवाल गलत पाए गए उन्हें निरस्त कर दिया गया है। वहीं चार-चार सवालों के विकल्प बदले गए हैं। इसके चलते कट ऑफ 272.727 आई है। बोर्ड के मुताबिक 43, 44 और 45 क्रमांक वाले अभ्यर्थियों के अंक समान हैं। लेकिन, सिर्फ 43 पद होने के चलते 44 व 45 संख्या वाले अभ्यर्थियों को टाई ब्रेक नियम के तहत आयु कम होने के कारण चुना नहीं गया।