लखनऊ: सोमवार को प्रधानमंत्री ने बिहार के भागलपुर से ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 19वीं किस्त किसानों को हस्तांतरित की। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हरदोई के मल्लावां से किसानों साथ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए। इसमें प्रदेश के 2,39,09,411 किसानों के बैंक खातों में 5583.55 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित हुई। कृषि मंत्री ने किसानों की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
